मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर ग्रामीण जनप्रतिनिधि संघ की बैठक नवयुवक समिति ट्रस्ट के सभागार में रविवार को हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला संयोजक अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनप्रतिनिधि अधिनियम में बदलाव लाकर पंचायतीराज के प्रतिनिधियों को धारा 170 एंव नगर प्रतिनिधियों को धारा 417 के तहत लोक सेवक का दर्जा दिया। लेकिन, अन्य पंचों और अन्य जन प्रतिनिधियों को अधिकार से वंचित रखा गया। इससे योजना को लागू करवाने में दिक्कतें आ रही हैं। कांटी प्रखंड के पूर्व जदयू अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता सौरभ कुमार साहेब ने कहा कि संघ के जायज मांग पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करे, ताकि स्वतंत्र क्षेत्र विकास निधि, पेंशन और मानदेय की जगह वेतन की सुविधा मिल सके। मौके पर शिशिर कुमार नीरज, धीरज पाठक, मिथुन भगत, मो. कलाम, मोहन केसरी, रीमा सि...