गया, जून 6 -- गुरपा थाना क्षेत्र के हाराकुरहा गांव में ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव की पेड़ से बांधकर की गई पिटाई मामले में सात आरोपित अब भी गिरफ्तारी से बाहर हैं। वे सभी घर छोड़ कर फरार हो गए हैं। हालांकि उन आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है। इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है। लेकिन, आरोपितों के फरार हो जाने के कारण उनकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पा रही है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार नामजद तीन महिला आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया है। पेड़ से बांध कर पीटने से घायल हुए ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुआ है। वह अभी भी मगध मेडिकल अस्पताल में इलाजरत है। एसडीपीओ वजीरगंज सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार को गुरपा थाना क्षेत्र के हाराकुरहा गांव में जमीन के विवाद में झुरांग गांव क...