पाकुड़, जून 2 -- पाकुड़। प्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध लॉटरी का धंधा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अवैध लॉटरी की बिक्री इस कदम बढ़ गयी है कि गांव के चाय दुकान, नास्ता दुकान, किनारा दुकान, होटल में चोरी छूपे बेची जा रही है और इसका भनक तक किसी को नहीं लगता है। इसका सबसे बुरा असर गरीब और मजदूर तबके के लोगों पर पड़ रहा है, जो दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन लॉटरी के लालच में अपनी कमाई हुई पैसा गंवा देते हैं। लॉटरी संचालक और विक्रेता मालामाल हो रहे हैं, जबकि गरीब तबके के लोग कर्ज में डूबते जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस अवैध धंधे की जानकारी स्थानीय प्रशासन होने के बावजूद कार्रवाई नहीं किया जाता है। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फरसा गांव के एक लॉटरी माफिया ग्रामीण क्षेत्रों में लॉटरी को खफाने का काम करते है। ...