सहारनपुर, अगस्त 27 -- विधायक किरत सिंह ने लखनौती बिजलीघर का उच्चीकरण करते हुए पांच वीसीबी मशीनों का लोकार्पण किया। इसके अलावा गंगोह देहात की बिजली आपूर्ति में सुधार हेतू चार नये ट्रांस्फार्मर भी लगाये गये है। क्षमतावर्धन के साथ-साथ, विद्युत आपूर्ति को और सुदृढ़ बनाने के लिए ग्राम दौलतपुर 100 केवीए, ग्राम तातारपुर खुर्द, बल्लामजरा, एवं नागल राजपूत में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांवों को शहरों जैसीगुणवता पुर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिलाउपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिलामंत्री डा. औमपाल सैनी और बडी संख्या में ग्रामीण व अधिकारी रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...