सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- शोहरतगढ़। क्षेत्र के ढेबरुआ, चिल्हिया व शोहरतगढ़ के ग्रामीण इलाकों में विजयदशमी के दिन गुरुवार रात मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को विधिविधान पूर्वक नदी, नहर व नालों में विसर्जित किया गया। बानगंगा नदी के आसपास ग्रामीणों ने बानगंगा नदी, चिल्हिया क्षेत्र के जमुआर नाला व ढेबरुआ क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने घोरही व चरगहवा नदी में ले जाकर मूर्तियों को विसर्जित कर देर रात घर वापस लौटे। विसर्जन के लिए जाते समय श्रद्धालु गाजे-बाजे व डीजे की गीतों पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते रहे। इस दौरान भक्तों ने मां दुर्गा की जयजयकार किया। घोरही, बानगंगा, सुरही आदि जगहों पर भव्य मेला का आयोजन हुआ। इस दौरान सामानों की खरीदारी भी हुई। विसर्जन के समय भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...