भागलपुर, दिसम्बर 24 -- भीषण ठंड को देखते हुए सुल्तानगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था कर दी गई है, लेकिन नगर परिषद क्षेत्र में अभी तक अलाव नहीं जलाए जा सके हैं। सोमवार को हुई नगर परिषद की सामान्य बैठक में कंबल खरीद और अलाव जलाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई। सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए जगहें चिह्नित कर ली गई हैं और बुधवार शाम से अलाव जलाए जाएंगे। साथ ही 2250 कंबलों की खरीद के लिए अल्पकालिक निविदा जारी की गई है। इधर, सीओ एके झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की पूरी व्यवस्था कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...