हाजीपुर, दिसम्बर 30 -- वैशाली,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित मच्छू चौक के पास रविवार की दोपहर में एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आईं। शराब के नशे में धुत एक युवक ने खेत में काम कर रहे ग्रामीण के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बाद में देशी कट्टा तान दिया। हालांकि पीड़ित व उसके परिजनों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई। पीड़ित नितेश कुमार (35 वर्ष), पिता पवन ठाकुर, ग्राम गोपालपुर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया है कि दिनांक 28 दिसंबर को करीब 2:45 बजे अपराह्न वह अपने खेत में एल्बेस्टर की दुकान बना रहे थे। इसी दौरान गांव का ही सत्येन्द्र ठाकुर (49 वर्ष), पिता स्व.योगेन्द्र ठाकुर, मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और शराब के नशे में गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। शोर मचाने पर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहु...