पीलीभीत, नवम्बर 7 -- बीसलपुर के गांव चठिया सेवाराम निवासी राकेश ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 20 अक्टूबर को वह अपने घर पर खाना खा रहा था। तभी गांव के रजनीश आदि अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए और कहने लगे कि दीपावली के दिए जलाते समय मेरे पैर दीपक गिरा दिया। इसी बात को लेकर मारपीट की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रजनीश, अवनीश, हरिओम, मूलचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...