हापुड़, दिसम्बर 26 -- आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने वेस्ट यूपी के 13 जिलों के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर हापुड़ जिले के एक वृद्ध ग्रामीण की शिकायत पर संज्ञान लेकर जांच कर सत्यता पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। गांव बक्सर निवासी मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के कई जिलों में प्रशासनिक अनदेखी के चलते सरकारी तालाबों पर हो रहे अवैध कब्जे तथा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर पीएमओ से लेकर मुख्यमंत्री को कई बार शिकायतें की है। तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण के चलते गांवों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे नदी नालों में गिर रहा है जो अन्तत: गंगा में जाकर मिल जाता है। शिकायती पत्र में आने वाले समय में कैंसर जैसी बीमारियों के फैलने की भी चिंता जताई गई थी। इसी क्रम में आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश अनुभाग 5 लखनऊ की तरफ से वेस्ट यूपी के 13 जिलों क...