मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर बुधवार व गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत 465 सड़कों एवं पुलों की जांच की गयी। जिलाधिकारी की ओर से गठित 117 टीमों ने इसकी जांच की। जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आगे जिम्मेदारी तय की जाएगी। ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत निर्मित या निर्माणाधीन योजनाएं की जांच की गयी। बताया गया कि ग्रामीण कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर पूर्वी वन प्रमंडल अधीन ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम अंतर्गत 235 सड़कें आवंटित हुईं है। इनमें से 231 पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। 170 सड़कों पर पाटलेस की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। वहीं मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) अंतर्गत 13...