कानपुर, जुलाई 14 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस प्रदेश अजय राय के खिलाफ मुकदमे का विरोध किया गया है। इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन डीएम जिर्तेन्द प्रताप सिंह को दिया। अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार घबराकर ऐसा कर रही है। कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे। कोआर्डिनेटर विजय मिश्रा ने कहा कि मुकदमा रद न हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा। महेश शुक्ला, उमेश दीक्षित, सतीश दीक्षित, विजय त्रिवेदी, विवेक चंद्र अवस्थी, अनुराग पाल, अनिल पांडे, बाबूराम सोनकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...