फतेहपुर, नवम्बर 2 -- फतेहपुर।ग्रामीणों को लाभांवित कराने और रोडवेज निगम की आय बढ़ाने की कवायद को लेकर जनता सेवा शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके माध्यम से रोडवेज बसों में ग्रामीणों को बीस प्रतिशत कम किराए पर सफर कराया जाएगा। इस नई सेवा को जल्द शुरू कराए जाने के लिए रोडवेज निगम के अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिन रूटों पर बसों का संचालन कराया जाएगा, उन मार्गों पर पड़ने वाले निगम के किराए से 20 प्रतिशत तक की छूट का ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा। इस जनता सेवा से ग्रामीणांचलों के यात्रियों को लाभांवित कराए जाने के लिए रोडवेज ने कवायद शुरू कर दी है। जिससे जल्द ही ग्रामीणों को कम किराए पर आसान सफर उपलब्ध कराया जा सके। एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि फिलहाल फतेहपुर-हथगाम, फतेहपुर-चंदापुर, फतेहपुर-नरैनी तथा फतेहपुर-जहानाबाद वाया अमौली मार...