मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मनियारी थाने का बुधवार को ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी ने थाने के अभिलेखों की जांच की। इसके अलावा वारंट और कुर्की की लंबित प्रक्रियाओं के शीघ्र निष्पादन का आदेश थानेदार व आईओ को दिया। ग्रामीण एसपी ने पुलिस अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशील और तत्पर रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुने और विधिसम्मत समाधान करें। इसी क्रम में थाना परिसर में जनसंवाद का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र की सभी पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...