दुमका, सितम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। जेएसएलपीएस जिला कार्यालय में ग्रामीण उद्यमिता विकास केंद्र की प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शिकारीपाड़ा एवं मसालिया प्रखंड की समितियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान बिजनेस प्लान की तकनीकी समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया कि शिकारीपाड़ा प्रखंड की 54 महिलाओं को कुल 31 लाख 80 हजार रुपये तथा मसालिया प्रखंड की 39 महिलाओं को कुल 25 लाख 15 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की जाए। इन पैसों का उपयोग करके महिलाएं अपने गांव में छोटे-छोटे उद्योग और व्यवसाय शुरू करेंगी। इससे उन्हें स्वरोजगार का अवसर मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगी। स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए साधन तैयार होंगे और गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। यह पहल जेएसएलपीएस के उस निरंतर प्रयास का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को उद...