औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- । आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार को लेकर मंगलवार को जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय परिसर से इन वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विश्व विभूति गुप्ता ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित वाहनों को रवाना किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल सहित कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी जिला जज ने कहा कि आगामी 13 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन होना है। लोक अदालत का लाभ न सिर्फ शहर एवं ग्रामीण इलाके के लोगों को मिलेगा बल्कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को यह लाभ मिलेगा। इसक...