बरेली, सितम्बर 21 -- बरेली। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित तीन दिवसीय ओटोरहिनोलैरिंगोलॉजिस्ट एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश चैप्टर का 42वां वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन डीएम ने किया। ईएनटी विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ विशेषज्ञों ने नाक, कान व गला रोग के इलाज में आधुनिक पद्धतियों की भूमिका पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल, कुलपति डॉ. लता अग्रवाल व प्रति कुलपति डॉ. किरण अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश में अब भी देहात में रहने वाली करीब 60 प्रतिशत आबादी को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने चिकित्सकों से अपील किया कि माह में एक दिन ग्रामीण इ...