चाईबासा, जनवरी 9 -- गुवा, संवाददाता। शुक्रवार को करमपदा (किरीबुरु) में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अजीत किशोर (निरीक्षक/जीडी) ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करना, उनका विश्वास जीतना तथा जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करना था। इस मौके पर अजीत किशोर (निरीक्षक/जीडी) ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नक्सलियों एवं आपराधिक तत्वों के बहकावे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस या सीआरपीएफ को दें। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं जिला पुलिस क्षेत्र की सुरक्षा, शांति और विकास के लिए सदैव तत्पर है। सीआरपीएफ का यह प्रयास सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच कंबल, ...