बदायूं, जनवरी 23 -- दहगवां, संवाददाता। विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (वीबी-जी-राम-जी) के तहत आयोजित श्रमिक व किसान चौपाल कार्यक्रम में ग्राम भोयस में क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने श्रमिकों, किसानों एवं ग्रामीणजनों को संबोधित किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए सरकार की सोच स्पष्ट है, कि गांव, गरीब, किसान और श्रमिक को मजबूत किए बिना विकसित भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता। इसी उद्देश्य से यह मिशन लागू किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को मजबूती मिल सके। बताया, विकसित भारत-जी-राम-जी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिनों तक रोजगार की गारंटी दी जा रही है तथा काम उपलब्ध न होने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ते की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता, पूर्व य...