भदोही, अगस्त 27 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हरितालिका तीज का पर्व आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। स्नान ध्यान के साथ महिलाओं ने व्रत रखा। नगर के सिद्धेश्वर नाथ, बाबा बड़े शिव धाम, कबूतर नाथ, हनुमान गढ़ी आदि शिवालयों में देर शाम तक दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा। हनुमानगढ़ी मन्दिर पर तीज पर्व पर मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की भी चाक चौबंद व्यवस्था रही। इस मौके पर सभासद मोहित कुमार, विजय साहू, मनोज जायसवाल, लखन, रवि, कवि मोदनवाल, सोनू गुप्ता, शनि गुप्ता, विवेक मोदनवाल, देवनाथ साहू रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...