आगरा, अक्टूबर 3 -- खेरागढ़ में डूंगरवाला के पास उटंगन तट पर बुधवार रात ग्रामीणों के साथ पुलिस ने रतजगा किया। आधा दर्जन से अधिक गांवों के हजारों ग्रामीण रातभर नदी के किनारे बैठे रहे। माहौल गर्माने की आशंका के चलते पुलिस भी मौके पर डटी रही। जैसे-तैसे समय बीता पुलिस थकान से चूर होने लगी। हर किसी को यही लग रहा था कि लापता युवक जल्द से जल्द मिल जाएं। बुधवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ था। सूचना मिलते ही खेरागढ़, जगनेर, सैंया, कागारौल, बसई जगनेर थाने का फोर्स पहुंचा था। रात को इटावा से एसडीआरएफ की टीम आई थी। गुरुवार सुबह एनडीआरएफ की टीम आई। मदद के लिए सेना को भी बुलाया गया। इस दौरान कई बार माहौल गर्माया। ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार खुद मौके पर डटे थे। उन्हें लगा कि युवकों को भड़काकर माहौल खराब करने की साजिश रची जा सकती है। पुल...