कुशीनगर, जून 13 -- पिपरही गांव के ग्रामीणो ने आशनाई को हत्या का संदेह जताया है। गांव में लोगों की चर्चा को माने तो सत्तार का गांव के उसी समुदाय की एक महिला से अवैध सम्बंध था। महिला के जवान बेटा व बेटी थी। सत्तार की इस कारगुजारी से महिला की जवान संतानें बेहद खफा थीं। चर्चा है कि इसी को लेकर सत्तार अली की हत्या की गई होगी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने तक किसी नतीते पर नहीं पहुंचा जा सकता। हर एंगल से घटना की गहनता से जांच की जा रही है। परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था सत्तार, 15 दिन पूर्व हैदराबाद से घर आया था सत्तार की कमाई से ही पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। बुजुर्ग मां बाप के अलावा उस पर पात्नी तजरून नेशा, बेटे 13 साल के रुस्तम अली, 10 साल के कासिम अली तथा 8 साल के वारिस अली की भी जिम्मेदारी थी। परिवार का वह इकलौता कमाऊ सदस्य था। उ...