लोहरदगा, सितम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत हिंडाल्को सीएसआर, लोहरदगा के तहत मिनरल्स एंड मिनरल्स लिमिटेड द्वारा संचालित खनन क्षेत्र बिमरला और अमतीपानी-चिरोडीह खनन क्षेत्रों में शनिवार को सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। बिमरला खनन क्षेत्र में खान प्रबंधक किरण शंकर सिंह और अमतीपानी-चिरोडीह में खान प्रबंधक शंभू शरण वशिष्ठ के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खनन कर्मियों ने स्वच्छता पर अपने अपने विचार भी प्रकट किए। सीएसआर के नेतृत्व में ग्राम क्षेत्रों में भी सामूहिक आयोजन स्वच्छता अभियान पर किए जाएंगे। बालिका आवासीय हाई स्कूल चौरापाट के अध्ययनरत छात्राओं, प्रभारी प्रधानाध्यापक एलेक्सियस कुजूर की उपस्थिति में सीएसआर अधिकारी दीपक सिंह की अगुवाई में स्वच्छता शपथ किए गए। वहीं बिमरला ख...