रांची, सितम्बर 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हाठू गांव के पास ग्रामीणों ने गिरा हुआ एक लेदर बैग पाया, जिसे ग्रामीणों ने बेड़ो थाना को सौंप दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि ब्राउन रंग के लेदर बैग में लैपटॉप, मोबाइल और 25 हजार रुपये आदि सामान भरे थे। सूचना मिलने पर बैग के मालिक सह खड़िया पड़ा गुमला निवासी मो. सागर आलम बेड़ो थाना पहुंचे जिन्हें बेड़ो पुलिस ने उन्हें सौंप दिया। मो. सागर आलम का बैग गुमला से रांची जाने के क्रम में गिर गया था। वहीं ग्रामीणों की मानवता और पुलिस प्रशासन के सहयोग की लोगों ने सराहना की। मौके पर दुकानदार, ग्रामीण और एएसआई अक्षय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...