दरभंगा, दिसम्बर 29 -- सदर पीएचसी का स्थानांतरण कबीरचक से गंगवाड़ा करने का स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को विरोध जताया। कबीरचक, मथुरापुर व पोषणपुड़ा गांव के दर्जनों महिला-पुरुष पीएचसी पहुंचकर विरोध जताते हुए धरना देने लगे। वे लोग वहां से गंगवाड़ा ले जा रहे सामान को ले जाने से रोक दिया। उन लोगो का कहना था कि साजिश के तहत कबीरचक से पीएचसी को स्थानांतरित किया जा रहा है। कबीरचक में सदर प्रखंड मुख्यालय है, अत: पीएचसी भी यही रहना चाहिए। बगल में सरकार की भूमि भी है। सरकार यहां और भवन बनाकर ठीक ढंग से यही पीएचसी संचालित करे। यहां पीएचसी होने से आसपास के क्षेत्रों को काफी लाभ होता है। विरोध की सूचना पर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मामले के निपटारे के लिए पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलेगा।

ह...