लोहरदगा, सितम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उर्दू हाई स्कूल चरहू में ग्रामीणों के अनुसार शिक्षा को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां पर रविवार की देर रात विद्यालय शराबखाना बन गया। शिक्षक दिवस मनाने के नाम पर चंदा इकठ्ठा कर यहां पर शराब और मुर्गा पार्टी मनाई जा रही थी। ग्रामीणों ने आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को शराब मुर्गा पार्टी करते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के हेडमास्टर भिखराम उरांव ने ही विद्यार्थियों को क्लासरूम की चाबी उपलब्ध कराई थी। गांव वालों के मुताबिक विद्यार्थियों से पूछताछ में छात्रों ने भी यह बात स्वीकार की। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय परिसर में बैठक कर विरोध जताया। साथ ही शराब पीने का मामला को लेकर स्था...