पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। दो शिक्षकों के बीच चल रहे विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। एक दिन पहले कुछ लोगों ने शिक्षिका पर छात्रों से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर भागने का आरोप लगाया था। वहीं अब गांव के तमाम लोगों ने शिक्षिका के पक्ष में जिला अधिकारी को शपथ पत्र के साथ पत्र भेजा है। गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका डोली शर्मा पर एक दिन पहले कुछ लोगों ने तमाम आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की थी। इस पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की ओर से शिक्षिका को नोटिस जारी किया गया था। शनिवार को गांव के तमाम लोगों ने शिक्षिका के पक्ष में जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में सहयोग न कर अनावश्यक शिकायत कराई जा रही हैं। ...