पाकुड़, मई 30 -- महेशपुर। प्रखंड क्षेत्र के अनुपडांगा से रामपुर होते हुए बिलासपुर गांव तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। संवेदक साक्षी इंटरप्राइजेज के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनुपडांगा में कार्य पूरा कर लिया गया है। अब रामपुर पश्चिम टोला से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि रामपुर पश्चिम टोला से पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। यहां सड़क के निर्माण में घटिया मेटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। पत्थर के साथ मिट्टी मिलायी गयी है। घटिया सामग्री के उपयोग के कारण पीसीसी पथ ढलाई होने पर उसमें जगह-जगह दरार पड़ने लगी है। ढलाई के दौरान सही मात्रा में पानी भी नहीं डाला जा रहा है। निर्मा...