चक्रधरपुर, दिसम्बर 14 -- आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर प्रखंड के बेड़ाकेंदुदा पंचायत अंतर्गत सैयदा गांव में शनिवार को ग्रामीण एकजुट होकर विकास की मिसाल कायम किया है। गांव के करीब 50 ग्रामीणों ने श्रमदान कर लगभग एक किलोमीटर कच्ची सड़क की मरम्मत का कार्य किया। वर्षों से बदहाल सड़क और प्रशासनिक अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार खुद ही मोर्चा संभाल लिया। ग्रामीणों ने बताया कि सैयदा गांव से डूमिरता मुख्य सड़क तक की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। इस सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार ग्राम सभा के माध्यम से सांसद, विधायक और प्रशासनिक पदाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। मजबूरी में ग्रामीणों ने श्रमदान के जरिए सड़क को चलने लायक बनाने का निर्णय लिया। और ग्राम मुंडा विष्णु सिंह एवं ग्राम प्रधान सिबलन कंडुलना की पहल पर ...