रांची, जुलाई 14 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खेती से लेकर आम आवाजाही तक बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है। इसी बीच खटखुरा पंचायत अंतर्गत प. सिंहभूम व रनिया प्रखंड को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित बेलकिदुरा-जाम मोड़-सोदे सड़क पर स्थित पुल एक महीने पूर्व ही ध्वस्त हो चुका है, जिससे खूंटी व प. सिंहभूम के करीब 40 गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। बेलकिदुरा, बुरूरमुंडा, ओलंगेर, किरसुद, कोड़ाकेल, जिडुंग, सिमको, पांडुवा, जोजोबीर, सालकिंग, पिन्डिंग जैसे कई गांव इससे प्रभावित हैं। स्कूली बच्चों, बीमारों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को तीन बजे से भारी बारिश के बीच श्रमदान शुरू किया और बेलकिदुरा-जरागुटु-जाम मोड़-सोदे के बीच कच्च...