गुमला, जनवरी 22 -- सिसई प्रतिनिधि। प्रखंड के भदौली पंचायत अंतर्गत ग्राम सकरौली में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर श्रमदान किया। इस दौरान हनुमान मंदिर की छत की ढलाई का कार्य संपन्न कराया गया।मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारी बजरंग साहु ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से चंदा एकत्र कर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर का कार्य पूर्ण होने के बाद देवी मंडप की चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। साथ ही अम्बोआ पुल के समीप परास नदी में स्थित सत्य गंगा मैया पारस धाम मंदिर के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रस्तावित है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे और सभी ने श्रमदान कर धार्मिक कार्य में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में रामचंद्र सा...