रामगढ़, दिसम्बर 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रबोध, कोदवे और भुरकुंडा के ग्रामीणों ने रबोध कोल ब्लॉक के 21 फस्ट सेंचुरी कोल मांइस प्रा.लि. पर मनमानी ढंग से सर्वे करने का आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया है। रबोध, कोदवे और भुरकुंडा के ग्रामीण गुरुवार को बैठक करके कंपनी पर आरोप लगाते हुए रोष जताया है। इस बैठक में ग्रामीणों ने कहा रबोध कोल ब्लॉक के लिए 1500 एकड़ जमीन 21 फस्ट सेंचुरी कोल मांइस प्रा. लि. को आवंटन हुआ है। कपंनी के सीईओ 10 दिसंबर को बैठक में ग्रामीणों के सहमती से ही ड्रोन सर्वे करने के बात कहा था। पर कंपनी इन दिनो ग्रामीणों के बगैर सहमति के ड्रोन सर्वे का कार्य कर रही है। जिससे ग्रामीणों में सीईओ के प्रति अविश्वास है। ग्रामीणों ने कहा कंपनी उनके सहमित के बगैर कार्य करेगी तो वे सभी विरोध करेंगे। बैठक में रबोध, कोदवे और भुरकुंडा के दर्...