रामगढ़, दिसम्बर 30 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रबोध जोगा चौक में मंगलवार को कोदवे, रबोध, बलसगरा, हुवाग, भुरकुंडा टांड, पेसराकंडी, बथान, तिलैया, बेला, चिरवा, बेहरा कोचा, शर्मा टोला, कठरेहवा, रोयांग, तेतरिया टोला के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता धानेश्वर महतो और संचालन बंसत शर्मा ने किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने रबोध कोल ब्लॉक कंपनी का एक स्वर में विरोध किया। ग्रामीण नारा लगाते हुए कहा कि कंपनी को किसी भी किमत पर ज़मीन नहीं देंगे। बैठक के दौरान कंपनी रबोध कोल ब्लॉक आवंटन ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के रैयतों सहमति के बगैर ड्रोन सर्वे कराने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन करने वाले में उदयनाथ महतो, भुनेश्वर ठाकुर, कपिल देव महतो, बिनोद सिंह, शिवकुमार बेसरा, बाबूराम मांझी, मोहनलाल महतो, लालदेव ...