संभल, अगस्त 26 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव नेकपुर के प्राचीन शिव मंदिर पर शांतिकुंज गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वावधान में मंगलवार को छह दिवसीय अखंड यज्ञ, सत्संग एवं योग और ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आचार्य बिनु द्वारा वेदमंत्रों के साथ किया गया। ग्रामीणों ने यज्ञ में आहुतियां देकर देश, विश्व एवं गांव की सुख, शांति समृद्धि एवं मानव कल्याण के लिए कामना की गई। इस मौके पर मुख्य यजमान के रूप में करणवीर, शालिनी, विपिन शर्मा, नीरज शर्मा, मंदिर समिति के अध्यक्ष निमित्त, सरदार चंद्रभान सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, अरविंद औलख, प्रवीत सिंह ओलख, अनु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...