नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने नगर निगम से हाउस टैक्स में छूट दिए जाने की मांग की है। इसके लिए बुधवार को पालम-360 खाप के प्रमुख चौधरी सुरेंद्र सोलंकी और ग्रामीण क्षेत्र के अन्य प्रतिनिधियों ने मेयर राजा इकबाल से नगर निगम मुख्यालय में मुलाकात की। उन्होंने टैक्स में छूट के लिए ज्ञापन सौंपा और इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की मांग की। सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि हाउस टैक्स में छूट की मांग लंबे समय से की जा रही है और विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसका आश्वासन ग्रामीणों को मिला था। यह छूट दिल्ली के गांवों में स्थित संपत्तियों, विशेष रूप से 'लाल डोरा' और विस्तारित 'लाल डोरा' क्षेत्रों के तहत आने वाली संपत्तियों के संबंध में मांगी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...