मेरठ, सितम्बर 23 -- बस विहीन ग्रामीण रूटों पर रोडवेज की मिनी बस चलाने की कवायद के बीच सोमवार को ग्राम पंचायत असीलपुर और फतेहपुर नारायण के ग्रामीणों ने अपने यहां के लिए भी बस सेवा की मांग की। कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव मुदब्बिर अली ने क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक से मुलाकात की। किला परीक्षितगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत असीलपुर से फतेहपुर नारायण नगर पंचायत शाहजहांपुर से मेरठ के लिए मिनी रोडवेज बस चलाने का अनुरोध किया। बताया कि आजादी के बाद से जिन ग्राम पंचायत में यातायात का सरकारी प्रबंध नहीं है, वहां के लिए मिनी रोडवेज बसों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों, छात्रों और कामगारों को शहर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। आरिफ राजपूत, सोनू जाटव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...