दुमका, जून 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के तालझारी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग से शादी का वादा कर यौन संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 और पोक्सो एक्ट की धारा 04 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस केस के अनुसंधानकर्ता एसआई पी भगत ने 6 जून की रात पीड़िता को बरामद करने के बाद उसे फार्म-42 के तहत रातभर के संरक्षण के लिए दुमका के धधकिया स्थित बालिका गृह में रखा था। शुक्रवार को एसआई ने महिला पुलिस के माध्यम से पीड़िता को फार्म-बी और एफआईआर की छाया प्रति के साथ समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। सदस्य डॉ राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता को यौन हमला (पोक्सो) के अलावा चाइल्ड मैरिज श्रेणी में भी सीएनसीसीपी (देखभाल और संरक्षण के जरूरत वाला बालक) घोषित किया गया है। पीड़िता ने समिति को बताया है कि वह चार भाई बहनों में सबसे बड़ी है औ...