मऊ, जून 18 -- पहसा। रतनपुरा विकासखंड की अईलख ग्राम पंचायत में आर्सेनिकयुक्त पानी मिलाने से ग्रामवासियों में पेयजल के लिए भारी किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी की जांच कराकर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की मांग की है। गांव निवासी धनंजय सिंह ने अपने घर पर समरसेबल की बोरिंग 200 कराई है। बोरिंग के बाद जो पानी आया वह पूरी तरह पेट्रोल की तरह महक रहा था और पानी पीने लायक लायक तो बिल्कुल ही नहीं था। इस पानी को देखकर ग्रामीण काफी अचंभित हैं, ग्रामीणों ने संबंधित शासन प्रशासन से मांग की है कि गांव में पानी के गुणवत्ता की जांच की जाए, ताकि पानी में आर्सेनिक की मात्रा का पता लगाया जाए। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जहां शासन प्रशासन वचनबद्ध है, वहीं मानक विहीन पानी से विभिन्न गांव में लोग बीमारियों से...