गढ़वा, दिसम्बर 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मेराल प्रखंड अंतर्गत ओखरगाड़ा गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंप कर तीन माह का राशन दिलाने की गुहार लगाई है। डीसी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि उनका राशन भगता महिला समूह जन वितरण दुकान से मिल रहा था। दिसंबर में जन वितरण दुकान निलंबित होने के बाद बगल के ही डीलर लालू प्रसाद केसरी के जन वितरण दुकान से टैग किया गया। उस बीच उन्हें तीन महीने का राशन नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें भगता महिला समूह के माध्यम से ही राशन मिले। उसके लिए कई बार आवेदन भी दिया गया। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जिला आपूर्ति विभाग के कर्मी के मिलीभगत से लालू प्रसाद को ही हर माह राशन मिल रहा है। ऐसे में भगता महिला समूह को पर्याप्त राशन नहीं मिल पा रहा है उसके कारण उन्हें भी राशन नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों...