पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- यूपी के पीलीभीत में मेढ़ के विवाद की शिकायत पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया। उनकी वर्दी भी फाड़ दी। डायल 112 के हेड कांस्टेबल ने तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। मामला न्यूरिया क्षेत्र के पीराताल गांव का है। डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल दीपक शर्मा ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि दो अक्तूबर को वह अपनी टीम में शामिल पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी, निर्मला और चालक जितेंद्र यादव के साथ डयूटी पर थे। दोपहर करीब एक बजकर 58 मिनट पर थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम पीराताल निवासी कमलेश पुत्र वीरेंद्र की ओर से मेढ़ काटने को लेकर गांव में हो रहे विवाद की सू...