मोतिहारी, सितम्बर 13 -- लखौरा। सदर प्रखंड के बासमनपुर पंचायत में षष्ठम एवं 15 वी योजना के तहत किए जा रहे तीन योजनाओं के निर्माण कार्य में घोर अनियमितता सामने आई है। पंचायत के वार्ड 03 में प्रवेश द्वार, वार्ड 16 में सीढ़ी घाट तथा वार्ड 03 में ही पक्का नाला छठ घाट के पास निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है । प्रवेश द्वार में 8 एम एम छड़ लगाया गया है। वार्ड 16 में बने छठ सीढ़ी घाट में घटिया किस्म की सामग्री का भी उपयोग कर कार्य को पूर्ण दिखाया जा रहा है। वहीं वार्ड 3 में बन रहे पक्का नाला में दो नंबर ईंट और उजला बालू का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है । उक्त शिकायत ग्रामीण मनोज कुमार एवं गौतम यादव ने बीडीओ को आवेदन देकर की है । साथ ही अपने स्तर से जांच कर भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है । इस बाबत सदर मोत...