चम्पावत, जुलाई 9 -- चम्पावत। दूरस्थ तलियाबांज के ग्रामीणों ने क्लस्टर योजना का विरोध किया है। कहा कि राउमावि तलियाबांज को किसी भी कीमत पर सूखीढांग में समयोजित नहीं करने दिया जाएगा। तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति सूखीढांग के संयोजक पंडित शंकर जोशी ने कहा कि क्लस्टर योजना से चार ग्राम पंचायतों धूरा, मथियाबांज, नौलापानी और बुढम के केंद्र में स्थित स्कूल को बंद कर नौनिहालों को 15 किमी दूर सूखीढांग इंटर कालेज में जाने को मजबूर किया जा रहा है। इसके अलावा बुढम, कठौल, नौलापानी, अमगढी, पाटली, मथियाबांज, बकौरिया, सुकनी आदि तोकों से लगभग सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को 20 से 25 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर सूखीढांग पहुंचना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...