रांची, जून 10 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के बहेरा पंचायत के ग्राम सिदालू में मंगलवार को ग्रामीणों और सीसीएल के अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दो को लेकर एक बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता सुरेश गंझू और संचालन युवा भाजपा नेता संजय कुमार भोगता ने किया। ग्रामीणों के द्वारा सिदालू गांव में प्रत्येक पोल में पेंटिंग, जर्जर तार को बदलना और जगह- जगह पर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना, मनोज गंझू के घर से बिजैन छठ तालाब तक रोड का मरम्मत करना, सिदालू गांव के बेरोजगार युवाओं को आउटसोसिंग कंपनियों में रोजगार से जोड़ना,सिदालू गांव के श्मसान घाट का निर्माण कराने, 7 नम्बर रेलवे फाटक के पास गड़वाल और छलटा पुल का निर्माण हर पुल पास कराने, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में चार दीवारी और शौचालय का निर्माण कराने, ग्राम सिदालू में तालाब का चौड़ीकरण एवं ग...