लोहरदगा, दिसम्बर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा के तत्वावधान में पीएलवी शाहिद हुसैन, कलिंदर उरांव और निशा कुमारी के द्वारा बगडू जामुन टोली सामुदायिक भवन में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया गया। सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य अधिकारों और सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारों, सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं आभा कार्ड अपने आप में पांच लाख का कवरेज नहीं देता है। यह केवल एक स्वास्थ्य रिकार्ड आईडी के रूप में कार्य करता है। यदि आप आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई योजना के लिए पात्र हैं, तो आप अपने गोल्डन कार्ड को अपनी आभा आईडी से जोड़कर अपने परिवार के लिए प्रति वर्ष पांच लाख तक के निःशुल्क अस्पताल उपचार का लाभ उठा सकते हैं। अपने क्षे...