लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में स्थापित विधिक सहायता केंद्र और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बीकेटी के अस्ती गांव निवासियों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता और साक्षरता शिविर का आयोजन किया। केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर अभिषेक कुमार तिवारी की अगुवाई में सदस्य निमिता गर्ग ने महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टॉप सेंटर योजना, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना, पीएम जनधन योजना, एमजीएनआरईजीए, आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 16 व 21 (अ) के बारे में बताया। इस दौरान सदस्यों ने गांव के लगभग 20 परिवारों में सरकारी योजनाओं से संबंधित एक डोर टू डोर सर्वे किया। अस्ती ग्राम के विद्यालय महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में विधिक सेवा केन्द्र ...