बिजनौर, जनवरी 22 -- धामपुर। नौरंगाबाद गांव में महिला सुरक्षा एंव साईबर जागरूकता संबंधी विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजानाओ जैसे विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन परिवारिक योजन , प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान आदि को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। महिलाओं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरुक किया गया । अभियान के दौरान महिला छात्राओं एवं बालिकाओं को साइबर सुरक्षा और नारी सुरक्षा सबंधी जानकारी दी गई। छात्राओं को साइबर अपराध, सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के उपाय, आँनलाइन फ्राँड, फिशिंग और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...