फरीदाबाद, जनवरी 14 -- फरीदाबाद। गांव खेड़ी कलां ब्लॉक एफ, बी, डी, आर, गांव रायपुर कलां स्थित गुरुद्वारा, जवाहर कॉलोनी ब्लॉक एनआईटी जोन और भूड़ कॉलोनी में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान वहां उपस्थित आमजन को यह शपथ भी दिलाई गई कि वे किसी भी परिस्थिति में बाल विवाह नहीं करवाएंगे और न ही होने देंगे। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी हेमा कौशिक ने बाल विवाह के खिलाफ कानून की सख्त व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह दंडनीय अपराध है। इसमें केवल बालक-बालिका के माता-पिता ही नहीं, बल्कि आयोजन में शामिल रिश्तेदार, मध्यस्थ और सहयोगी भी कानूनी कार्रवाई के दायरे में आते हैं। यदि आसपास के क्षेत्र या जानकारी में बाल विवाह हो रहा है तो ऐसे मामलों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या चौकी एवं पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर भ...