हल्द्वानी, अगस्त 28 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने गुरुवार को भीमताल ब्लॉक के पिनरो, भटेलिया आदि गांवों का दौरा कर बीते दिनों भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर आपदा में हुए नुकसान का निरीक्षण कराया। विधायक कैड़ा ने कहा कि ग्रामीणों के घरों के आगे और पीछे मलबा आने से मकानों पर खतरा बना हुआ है। कई ग्रामीणों की जमीन धंस चुकी है। उन्होंने अधिकारियों से नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने और भूस्खलन रोकने के लिए आपदा मत से चेक डैम बनाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...