बक्सर, जनवरी 7 -- पेज चार पर फ्लायर ---- आक्रोश हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सिर्फ सप्ताह में दो दिन होता है टीकाकरण इलाज कराने के लिए मरीजों को झोलाछाप के शरण में जाना पड़ता है फोटो संख्या- 11, कैप्सन- बुधवार को बंद पड़ा धनसोई का हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र। धनसोई, हमारे प्रतिनिधि। ग्रामीण इलाके में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला गया था। बावजूद तीस हजार की आबादी को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मजबूरी में इलाके के मरीजों को झोलाछाप डाक्टरों की शरण में जाना पड़ता है। स्वास्थ्य सेवा की इस बदहाली के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। राजपुर प्रखंड के धनसोई बाजार में जब हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर की स्थापना हुई, तो ग्रामीणों के बीच यह उम्मीद जगी कि अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। लेकिन कुछ दिनों बाद...