मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- थाना क्षेत्र में ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करने और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बीती रात पुडरी गांव में पुलिस चौपाल लगाई गई। प्रधान प्रतिनिधि वीर कुमार यादव के आवास पर रात्रि चौपाल में एसपी सिटी अरुण कुमार ने ग्रामीणों से बात की। उन्होंने ग्रामीणों से पुलिस का सहयोग लेने और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने में सहयोग के लिए कहा। एसपी सिटी ने कहा कि गांवों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाना और पुलिस जनसंपर्क को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस गांवों की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है और अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरत रही है। सीओसिटी संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत...