दुमका, अक्टूबर 12 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बेनागढ़िया पत्थर खदान पर्यावरण स्वीकृति को लेकर शनिवार को आयोजित लोक सुनवाई विरोध के बाद स्थगित कर दी गई है। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के लगातार विरोध के बाद सुनवाई को स्थगित करते हुए कहा कि जब तक मामले का सामाधान नहीं होता है आगे की सुनवाई कार्यक्रम स्थगित रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक शनिवार को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद पर्यावरण स्वीकृति को लेकर बेनागडिया स्टोन डिपोजिट राधिका एण्ड मिल्क प्रोडक्टस प्रा. लि. के लिए लोक सुनवाई कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राजीव कुमार मौजूद थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए फर्जी तरीके से ग्रामसभा किए जाने का आरोप लगाया। कहा जिस जमीन पर लीज किए जाने की प्रक्रिया की जा रही ...